scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

रेड अलर्ट -इन जिलों में अगले 3 घंटों में भारी बारिश की संभावना -रात भर हुई मूसलाधार बारिश

Scn News India
ch
अगले 3 घंटों में बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर के अलावा खंडवा खरगोन बुरहानपुर धार उज्जैन भोपाल देवास हरदा और शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बता दे की बैतूल जिले में रात भर हुई मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर है तो वही सारनी सतपुड़ा डेम के 14 फाटकों में 11 को दस फिट तक खोला गया है। 
पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के असर से मध्य प्रदेश में फिलहाल 23-24 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।  21, 22 और 23 जुलाई को भी ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की संभावना है।इस दौरान 40 से 60 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है।
GTM Kit Event Inspector: