scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Ujjain

आज से सावन मास प्रारम्भ – भगवान महाकाल की पहली सवारी निकाली जाएगी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

आज से सावन मास प्रारम्भ हो रहा है। आज सावन का पहलका सोमवार है। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से सावन मास में सोमवार को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकाली जाएगी। अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में मनमहेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। शाम 4 बजे शाही ठाठ-बाट के साथ महाकालेश्वर मंदिर से सवारी की शुरुआत होगी।

GTM Kit Event Inspector: