scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विद्युत कटौती शेड्यूल

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल-मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर द्वारा 6 मार्च को कालापाठा फीडर का मेंटेनेंस कार्य प्रस्तावित किया गया है। मेंटेनेंस कार्य के चलते खंजनपुर उपकेन्द्र के 11 केव्ही फीडर में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक अर्जुन नगर, टेलीफोन कॉलोनी, विकास नगर, कालापाठा, दुर्गा वार्ड, कत्तलढाना, सुयोग कॉलोनी, सरस्वती स्कूल, डिपो रोड, खंजनपुर क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।

GTM Kit Event Inspector: