scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

BhopalMP

प्रधानमंत्री श्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से करेंगे संवाद

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 6 मार्च को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों की दीदीयों से शासन की विभिन्न योजनाओं एवं महिला सशक्तिकरण पर संवाद किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला स्तर पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला बाल विकास विभाग एवं नगर पालिका परिषद बैतूल के समन्वय से जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय ऑडिटोरियम के हॉल में प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हेमंत खंडेलवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ममता मालवीय मौजूद रहेगी। कार्यक्रम में 500 महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदीयों द्वारा प्रधानमंत्री का संबोधन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देखा जाएगा। यह कार्यक्रम जिले के समस्त विकासखंडो, नगर पालिकाओं में भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
आमला विकासखंड के ग्राम बोरदेही में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, आठनेर विकासखंड के ग्राम हिड़ली में मुख्य अतिथि के रूप में भैंसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान, घोड़ाडोंगरी के नर नारायण मंदिर चोपना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती गंगा उईके, मुलताई के दुनावा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख, चिचोली विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री रामजीलाल उईके, भैंसदेही के ग्राम गुदगांव में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा पांसे, भीमपर विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री श्री कमलेश सिंह, प्रभातपट्टन विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में जिपं सदस्य श्रीमती कंचन कास्लेकर तथा शाहपुर के ग्राम भौंरा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती गीता उईके मुख्य अतिथि रहेगी।

GTM Kit Event Inspector: