scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopalscn news india

खबर का प्रदेशव्यापी असर -श्मशान घाट /मुक्तिधाम के निर्माण और मरम्मत के आदेश

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
एक बार फिर एससीएन न्यूज इंडिया की जनहितकारी मुहीम में प्रकाशित प्रसारित खबर रंग लाइ है। और प्रदेश स्तर पर इसका व्यापक असर देखने को मिला है। मध्यप्रदेश शासन में पंचायत राज संचालनालय द्वारा सभी जिले के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को  आदेश जारी करते हुए प्रदेश की समस्त पंचायतो में आबादी के अनुसार  आवश्यकतानुरूप श्मशान घाट /मुक्तिधाम यदि ना हो तो नया मनरेगा के तहत बनाने और पूर्व से हो तो निरिक्षण कर व्यवस्थाओ में सुधार करने के आदेश जारी किये है।  इसी के साथ कन्या छात्रावासों परिसरों में बाउंड्री वाल  बनाने के आदेश भी जारी किये है। 
बता दे की एक दिन पूर्व एससीएन न्यूज द्वारा मोक्षधाम में व्याप्त  अव्यवस्थाओ को लेकर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में एससीएन न्यूज इंडिया में प्रशिक्षण ले रही संवाददाता भारती भूमरकर द्वारा बारिश में अंत्येष्ठी हेतु पंहुची शव यात्रा में लोगो हो रही असुविधा पर कवरेज के शासन का ध्यान इस और आकर्षित कराया था। 
जिसके बाद शासन द्वारा अति महत्वपूर्ण श्रेणी में आदेश जारी किया है। 
GTM Kit Event Inspector: