scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

स्कूलों में शारीरिक दंड को समाप्त करने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

Scn News India

ncrt

ब्यूरो रिपोर्ट 

शासकीय ओल्ड कैम्पियन स्कूल अरेरा कालोनी में सोमवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य रूप स्कूलों में शारीरिक दंड की रोकथाम के लिए जारी गाइड लाइन की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निशा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित होकर कार्यशाला को संबोधित किया एवं संयुक्त संचालक श्री एच एन नेमा ने उपस्थित प्राचार्यों को संबोधित करते हुए आरटीई की धारा 17 की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के.अहिरवार, डाईट की प्राचार्य डॉ. रंजीता जोशी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रतिनिधि डॉ. एस एस सक्सेना सीएम राईज स्कूल बरखेड़ी के उप प्राचार्य पवन द्विवेदी, डॉ. विकास मिश्रा जिला सांख्यिकी अधिकारी सभी ने उपस्थित प्राचार्यों को संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रविकांत ठाकुर ने किया। कार्यशाला में शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के प्राचार्यों ने भाग लिया।