scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

31 अगस्त तक राशन प्राप्त न करने पर आगामी माह से अस्थाई रूप से पोर्टल से हटा दिया जाएगा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकार ने बताया कि भोपाल जिले में NFSA अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों में से विगत 06 माह से निरंतर राशन प्राप्त न करने वाले 5201 हितग्राहियों की सूची प्राप्त हुई है। जिन परिवारों द्वारा विगत 06 माह से राशन प्राप्त नहीं किया गया है, उक्त परिवारों की नामवार सूची संबंधित दुकानों पर सहज रूप से दिखाई देने वाले स्थान पर चस्पा कराई गई है एवं साथ ही उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा राशन प्राप्त करने के लिए संबंधित हितग्राहियों को सूचित किया जा रहा है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मालाकार ने बताया कि विगत 06 माह से राशन प्राप्त न करने वाले हितग्राहियों से अपील की है कि वे उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर लें। 31 अगस्त 2024 तक राशन प्राप्त न करने पर आगामी माह से अस्थाई रूप से पोर्टल से हटा दिया जायेगा।

GTM Kit Event Inspector: