scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री उईके 3 से 5 अगस्त को बैतूल प्रवास पर

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल-केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उईके 3 अगस्त को प्रात: 9 बजे बैतूल पहुंचेगे। श्री उईके बैतूल प्रवास के दौरान स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगे। श्री उईके सर्किट हाऊस बैतूल में स्थानीय लोगों से सौजन्य भेंट करेंगे। इसके पश्चात आमढाना, रतनपुर, असाढ़ी में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेगे। आमढाना से दोपहर पश्चात 3.30 बजे रवाना होकर बैतूल स्थित सांसद सुविधा केन्द्र में आमजन से मुलाकात करेगे। रात्रि विश्राम निवास पर रहेगा।
4 अगस्त 2024
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उईके प्रात: 8.30 बजे आमला स्थित हसलपुर पहुंचेगे। गायत्री परिवार के साथ वृक्ष गंगा अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित होगे। इसके पश्चात गेंहू बारसा, मुलताई के लिए दोपहर 11 बजे रवाना होगे। गेंहू बारसा में सर्व मंगल कावड़ यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित होकर दोपहर 1 बजे सर्किट हाऊस बैतूल पहुंचेगे। शाम 7 बजे जेएच कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में सम्मान एवं शपथ समारोह में उपस्थित होगे। कार्यक्रम पश्चात रात्रि विश्राम निवास स्थान पर रहेगा।  
5 अगस्त 2024
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उईके प्रात: 5 बजे बैतूल से नागपुर होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगे। प्रातः: 11 बजे दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचेगे।

GTM Kit Event Inspector: