scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सीएम के कार्यक्रम को लेकर एसडीएम व सीईओं ने ली जनप्रतिनिधियों की बैठक

Scn News India

dhan 2

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 12 अगस्त को भैंसदेही में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जनपद पंचायत भैंसदेही के सभाकक्ष में एसडीम शैलेंद्र हनोतिया एवं जनपद सीईओ जितेंद्र सिंह ठाकुर ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की तथा सीएम के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाड़ली बहनों को शामिल करने की कार्ययोजना तैयार की गई ।

WhatsApp Image 2024 08 06 at 09.24.23 1d5ed0b7 scaled

बैठक में पार्किंग तथा भोजन व्यवस्था पर भी मंथन किया गया ।बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती यशवंती संजय धुर्वे,नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी,जनपद उपाध्यक्ष पवन परते, भाजपा नेता अनिल सिंह ठाकुर, प्रदीप सिंह ठाकुर,देवीसिंह ठाकुर, ऋषभदास सावरकर, केसर लोखंडे ,दिनेश वागद्रे,देवीदास खाड़े, कैलाश शिवहरे,धनराज साहू,विलाश जोशी, प्रहलाद देशमुख, आनंद राठौर, संजू चिल्हाटे सहित अन्य नेता गण, पार्षद,जनपद सदस्य एवं सभी विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे ।

WhatsApp Image 2024 08 06 at 09.22.53 45374335 scaledWhatsApp Image 2024 08 06 at 09.24.03 1ada8b9c scaled WhatsApp Image 2024 08 06 at 09.24.41 097a910d scaled