scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

सावधान – सीमेंट से बनी नकली सरसों मिलने से हड़कंप, ऑयल कंपनी द्वारा खरीदी गई सरसों मिली यह मिलावट

Scn News India


पिंटू तोमर
ऑइल इंडस्ट्रीज द्वारा पोहरी के ब्रोकर विष्णु-शिवनारायण अग्रवाल से लगभग 6 लाख रुपए में 11 टन सरसों की खरीद की थी। सरसों में ऑइल परसेंट चेक करने जब लैब में टेस्ट लगाया गया तो पांच प्रतिशत ऐसी पाई गई जो पानी में डालते ही घुल गई। सरसों की बोरियों में में 5% सीमेंट की बनी सरसों निकली। मुरैना में सिंथेटिक दूध, घी ,पनीर के बाद अब नकली सरसों का मामला सामने आने से हडकम्प मच गया है। मुरैना नकली खाद्य पदार्थों का गढ़ बन गया है, मुरैना से नकली घी और पनीर अधिकारियों से सैटिंग कर सतना सहित पूरे प्रदेश में बसों से भेजा जाता है।

GTM Kit Event Inspector: