scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

15 अगस्त और मुख्यमंत्री के बैतूल दौरे से पहले,पुलिस ने पकड़ा विस्फोटक का जखीरा

Scn News India

bam 1

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

  • बैतूल 15 अगस्त और मुख्यमंत्री के बैतूल दौरे से पहले
  • शहर में कोतवाली पुलिस ने पकड़ा विस्फोटक का जखीरा ,
  • भारी मात्रा में बम के खोल पुलिस के हाथ आये,
  • बम विरोधी दस्ता और आमला एयरफोर्स की टीम करेगी जांच

मध्यप्रदेश के बैतूल से इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आई है जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के खंजनपुर दादा धुनी वाले कुटी के पीछे कबाड़ी की दुकान से लगभग 25 के आसपास विस्फोटक बम बरामद हुए हैं जिसमें से कुछ जिंदा और कुछ निष्क्रिय बताए जा रहे हैं फिलहाल कोतवाली पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और SDOP पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी जांच के लिए बीडीएस की टीम होशंगाबाद से बुलाई जा रही है जो कि इस बात का खुलासा करेगी कि बम कितने प्रभावशाली है और कितने जिंदा और कितने केवल खोके हैं फिलहाल सतर्कता के तौर पर पुलिस ने आसपास के सभी मकान में रहने वालों के मकान खाली करके बाहर जाने को कह दिया है और इस रोड को सील कर दिया गया है।

आसपास का  इलाका भी सील कर दिया जा रहा है इस बात की पूरी पड़ताल की जा रही है कि यह बम कहाँ से आये कबाड़ी के पास और क्या होने वाला था इस बम का उपयोग क्या कोई बड़ी घटना की थी तैयारी या कुछ और उद्देश्य था या बम के उपयोग का इस मामले का खुलासा तो जांच के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा पर इस तरह से कबाड़े पर बम मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है बड़ी मात्रा में विस्फोटक वो भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम और स्वतंत्रता दिवस के पूर्व मिलना पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह पैदा कर रहा है ।

GTM Kit Event Inspector: