scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Mandla

बिछिया पुलिस की जुआ फड पर कार्यवाही -5 फोर व्हीलर सहित 27,66900 रू की जप्ती

Scn News India

jua

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • बिछिया पुलिस की जुआ फड पर कार्यवाही..
  • सिझोरा चार टोला के जंगल में जुआ पकड़ाया,
  • बैहर, मंडला, बम्हनी, घुघरी, गढ़ी, बिछिया के 17 जुआरी गिरफ्तार,
  • 5 फोर व्हीलर भी पकड़ाई. जुए में नगदी रकम 78200 रू,
  • 5 फोर व्हीलर वाहन कीमती 26 लाख रू,17 नग मोबाइल फोन कीमत 86000 रू,कुल सामग्री 27,66900 रू.. की जप्त की गई...

पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा जी के निर्देश पर जुआ फड़ पर कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, एसडीओपी बिछिया आसिफ इकबाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र धुर्वे और थाना टीम ने थाना बिछिया की सीमा पर गढ़ी सड़क मार्ग सिझोरा चार टोला के जंगल में दिनांक 08/08/24 को शाम 17-45 बजे छापा मारा जंहा 17 जुआरी को जुआ खेलते पकड़ा गया.

खुले जंगल में से सभी को जंगल से निकाला गया इनके कब्जे से जुआरीयों द्वारा जुआ खेलने आने में प्रयुक्त 5 फोर व्हीलर वाहन कीमती 26 लाख, जुए फड मे मिली रकम 78200 रू, 17 नग मोबाइल फोन 86000 रू,अन्य सामग्री बरसाती तिरपाल, एलईडी लाइट, बैटरी, की जप्त की गई है।।। जुआ फड से नगद 78000 रू की राशि जप्त की गई है।

juaa

कार्यवाही में थाना बिछिया से थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, हमराह स्टाफ उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय, उप निरीक्षक जगदीश पंन्द्रे, सहायक उप निरीक्षक उपेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक जय पांडे, शरद सरोते, अजीत परते आरक्षक हेमंत शिव, अरविंद बर्मन, संजय कटरे, रजनीकांत, गजरूप उद्दे, महेंद्र सिरसाम, SAF आरक्षक मुकेश सिसोदिया, विनोद मुजाल्दे, अमित मुजाल्दे साइबर सेल टीम मंडला शामिल रहे..