scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

78 वें स्वाधिनता दिवस के उपलक्ष्य में 78 स्केटिंग निपूर्ण बच्चो ने निकाली तिरंगा यात्रा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

78 वें स्वाधिनता दिवस के उपलक्ष्य में 78 स्केटिंग निपूर्ण बच्चो ने निकाली तिरंगा यात्रा
केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष ने किया रवाना

बैतूल । हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा से ओतप्रोत 78 निपूर्ण बच्चो ने स्केटिंग पर तिरंगा यात्रा विजय सेवा न्यास से निकाली इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला व नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए यात्रा की विधिवत शुरूवात की। यात्रा के दौरान नगर के विभिन्न स्थानो पर बच्चो का स्वागत सत्कार व अभिनंदन नगर वासियो ने किया।

जिसके बाद जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में स्केटिंग पर सवार तिरंगा यात्रा का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया साथ स्वल्पाहार कराया गया। देष भक्ति गीतो के साथ राष्ट्रप्रेम की अलख जगाते हुए तिरंगा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए यह यात्रा लगभग 25 किमी का मार्ग तय कर महूपानी पर पहंुची जहां यात्रा का गरीमामय समापन हुआ। इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, नितीन बारस्कर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति ,जिला मंत्री अतीत पंवार, संजू सोलंकी, गीतेष बारस्कर, कैलाष धोटे, अभिजर हुसैन, गुड्डू शर्मा, रक्कू शर्मा,चाणक्य राखडे, सूर्यदीप त्रिवेदी, जुबेर पटैल, भवानी गावंडे, अनिल पंवार , प्रवीण वराठे, रघुनाथ लोखंडे ,पिंटू परिहार, ममता मालवी, पुरन साहू , मनीष मिसर, कुणाल शर्मा क्षितिज शुक्ला , देवेंद्र साहू एवम स्केटिंग कोच गोल्डी भैया सहित बडी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।

GTM Kit Event Inspector: