scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

25 वर्ष में तीसरी बार राष्ट्र रक्षा मिशन के अभिनंदन का साक्षी बनेगा श्री विनायकम

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • 25 वर्ष में तीसरी बार राष्ट्र रक्षा मिशन के अभिनंदन का साक्षी बनेगा श्री विनायकम
  • आज गरिमामय कार्यक्रम में जिले वासी भेंट करेंगे सैनिकों के लिए उपहार और पाती
  • 16 अगस्त को बस से बाड़मेर के लिए रवाना होगी सरहदी बहनें

बैतूल। जिले के अग्रणी एवं प्रतिष्ठित श्री विनायकम स्कूल से तीसरी बार जिले की सरहदी बहनों का अभिनंदन कर शुभ-मंगल यात्रा के लिए 14 अगस्त को मंगल यात्रा के लिए शुभकामनाएं एवं सेना के लिए भेंट दी जाएगी। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के राष्ट्र व्यापी प्रकल्प राष्ट्र रक्षा मिशन से जुड़ी बेटियां और बहनें 19 अगस्त को भारत पाक सीमा पर तैनात सैनिकों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी। राष्ट्र रक्षा मिशन का 35 सदस्यीय दल 18 अगस्त को गौरी बालापुरे के नेतृत्व में बाड़मेर पहुंच रहा है, इस दल में मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश और राजस्थान से 35 सदस्य शामिल होगे इसके पूर्व बैतूल के 25 सदस्यीय दल का श्री विनायकम स्कूल में अभिनंदन किया जा रहा है। शाला संचालक संजय राठौर ने बताया कि शाला परिवार को गर्व है कि रजत जयंती वर्ष में राष्ट्र रक्षा मिशन का अभिनंदन करने का अवसर उन्हें मिला। उन्होंने बताया कि 25 वर्षों में तीसरी बार यह आयोजन श्री विनायकम स्कूल द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
गरिमामय कार्यक्रम में शामिल होंगे यह अतिथि
14 अगस्त को श्री विनायकम स्कूल में दोपहर दो बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हेमंत खण्डेलवाल, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, पूर्व विधायक निलय डागा, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं समिति संरक्षक आदित्य बबला शुक्ला, जिला कांगे्रस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी निश्छल झारिया, एएसपी कमला जोशी, जिला सैनिक अधिकारी कैप्टन आईएन सुमित सिंह, अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष सुबेदार मेजर पंडरी डांगे, सचिव नायब सुबेदार सुदामा सूर्यवंशी, डॉ अरुण सिंह भदौरिया प्राचार्य पोलिटेक्निक महाविद्यालय, संचालक विनायक शिशु मंदिर मोतीलाल कुशवाह, समाजसेवी मनीष दीक्षित, हेमंत पगारिया, परमजीत सिंह बग्गा, डॉ कैलाश वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक, समाजिक संगठन मौजूद रहेंगे।
धार्मिक-सामाजिक संगठन भी करेंगे शिरकत
खासतौर से जिले के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संगठन अखिल भारतीय गायत्री परिवार, लायंस क्लब बैतूल, पूर्व सैनिक संगठन, महक लायंस क्लब, डागा फाउंडेशन , नारी उत्थान समिति, वनिता समाज, बोथरा शॉपिंग सेंटर, एचमार्ट बैतूल, सृजन साहित्य कुंज, क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन बैतूल, क्षत्रिय लोनहारी महिला कुनबी समाज, पंतजलि योग समिति, विधि लेडीज जिम, अजाक्स संगठन, वीवीएम बैतूल, स्प्रेंडिंग स्माईल, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, किड्जी प्ले स्कूल, परिमिता जन सेवा समिति, हिन्दू वाहिनी बैतूल, श्रीश्री ज्ञान मंदिर हमलापुर,शासकीय अस्थि बाधित दिव्यांग आश्रम शाला, मां शारदा सहायता समिति, शहीद दीपक यादव समिति सहित जिले वासियों के लिए वर्षों से राष्ट्र रक्षा मिशन भेंट में प्राप्त उपहार एवं राखियां सैनिकों तक पहुंचाने का माध्यम बना है। श्री विनायकम स्कूल के संचालक संजय राठौर ने सभी संगठनों एवं देशप्रेमी नागरिकों से आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।
16 को बस से रवाना होगा दल
समिति अध्यक्ष गौरी बालापुरे पदम ने बताया कि रजत जयंती वर्ष में सरहद की यात्रा रोमाचंक होगी। विधायक एवं समिति संरक्षक हेमंत खण्डेलवाल ने रक्षा बंधन पर सरहद जाने वाली बहनों के लिए आवगमन की व्यवस्था की है। 16 अगस्त को सुबह 8.30 बजे शहीद भवन बस से सरहदी दल बाड़मेर के लिए रवाना होगा।

GTM Kit Event Inspector: