scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

शिव आराधना एवं प्रशिक्षण शिविर आज होगा संपन्न, निकलेगी कावड़ यात्रा

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल। अखिल भारतीय स्त्री जन संगठन विश्व मांगल्यसभा द्वारा आयोजित शिव आराधना और प्रशिक्षण शिविरों का आज 1 सितम्बर को समापन होगा। संगठन ने श्रावण मास के दौरान धर्म शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में शिवमानसपूजा, शिव नामावली, द्वादश ज्योतिर्लिंग, रुद्राष्टक, और शिव पंचाक्षर स्तोत्र का प्रशिक्षण एवं अभिषेक पूरे श्रावण मास में किया गया।

संगठन देव, देश, और राष्ट्रधर्म से प्रेरित उत्कृष्ट नागरिकों के निर्माण के उद्देश्य से कार्य करता है, शिविर की शुरुआत रेणुका माता मंदिर, सिविल लाइंस से हुई थी, और समापन आज शिव मंदिर, विनोबा वार्ड, भग्गूढाना बैतूल में होगा।समापन के अवसर पर आज दोपहर 1 बजे से कावड़ यात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होगी, जिसके बाद सामूहिक स्तोत्र पाठ और शिव अभिषेक का आयोजन किया जाएगा। विश्व मांगल्यसभा ने सभी मातृशक्तियों से आग्रह किया है कि वे इस कावड़ यात्रा और शिव अभिषेक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। सभी आमंत्रित मातृशक्तियों को कावड़, पार्थिव शिवलिंग, और पूजन सामग्री साथ लाने का अनुरोध किया गया है। साथ ही, सभी से मंगल वेश में शामिल होने की अपील की गई है।

GTM Kit Event Inspector: