scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

थाना रानीपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई – अपहृत नाबालिग लड़की बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

थाना रानीपुर अंतर्गत दिनांक 30 सितंबर 2025 को ग्राम पिपरी, तहसील घोड़ाडोंगरी, जिला बैतूल निवासी फरियादीया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रानीपुर में अपराध क्रमांक 224/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।

विवेचना के दौरान आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि *आरोपी राजेन्द्र उर्फ शुभम बंसल, उम्र 19 वर्ष, निवासी इंदिरा कॉलोनी, घोड़ाडोंगरी* नाबालिग लड़की को लेकर घोड़ाडोंगरी आया है तथा उसे ट्रेन से नागपुर ले जाने की योजना बना रहा है।
सूचना पर तत्काल थाना रानीपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के पास दबिश दी और नाबालिग पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया। आरोपी को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में मामले में गंभीर तथ्य सामने आने पर अपराध में धारा 87, 64(2)(m) बीएनएस एवं 5/6 पोक्सो अधिनियम का इजाफा किया गया है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक आम्रपाली, एएसआई संत कुमार परतेती, प्रधान आरक्षक सचिन पाटिल, आरक्षक सुरेश एवं विनीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

🔹 *वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन*
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेन्द्र जैन के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल एवं एसडीओपी घोड़ाडोंगरी श्री शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रकरण में कार्रवाई की गई।

🟢 *पुलिस अधीक्षक बैतूल की अपील*

*पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन ने जिलेवासियों से अपील की है कि—*

* अपने बच्चों, विशेष रूप से नाबालिग बालिकाओं की गतिविधियों पर सतत ध्यान रखें।

* अज्ञात या संदिग्ध व्यक्तियों के संपर्क में आने से बच्चों को सावधान रखें।

* बच्चों के उपयोग में आने वाले मोबाइल फोन एवं सोशल मीडिया पर नजर रखें, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार के प्रलोभन या छल से बचाया जा सके।

* यदि किसी भी नाबालिग के लापता होने या संदिग्ध परिस्थिति की जानकारी मिलती है, तो तुरंत निकटतम पुलिस थाना या डायल-112 पर सूचना दें।

बैतूल पुलिस नागरिकों से अपेक्षा करती है कि वे समाज में बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान की दिशा में सहयोग दें और अपने आसपास ऐसे किसी भी प्रकरण की सूचना देने में हिचकिचाएं नहीं।