scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

भाजपा ने पूनमचंद्र यादव जी को दी श्रद्धांजली

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के पिता श्री पूनमचंद्र यादव जी के असामयिक निधन पर जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ताओ, जनप्रतिनिधियों ने दुख की इस घडी में ईश्वर से दिवंगत की शांति एवं यादव परिवार को यह दुख सहन करने की कामना परमपिता परमेश्वर से करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रृद्वांजली अर्पित की। विदित हो की श्री यादव करीब 100 वर्ष के थे और पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद दुर्गादास उइके, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक हेमंत खंडेलवाल, डा.योगेश पंडाग्रे, महेन्द्र सिंह चौहान, चंद्रशेखर देशमुख, गंगा उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नपाध्यक्ष बैतूल पार्वती बारस्कर इत्यादि प्रमुख है।

GTM Kit Event Inspector: