scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

27 वी विभागीय वन वृत वन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Scn News India

van

नीता वराठे 

27 वी विभागीय वन वृत वन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज पुलिस ग्राउंड में किया गया। जिसमें आयोजनकर्ता दक्षिण वन मंडल अधिकारी डी एफ ओ टी आर विजयनतम श्री सचिन एच एन डी एफ ओ उत्पादन बैतूल कार्यक्रम की अध्यक्षता एवम सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित करके किया गया। अनुदेशक श्रीमती तरुण वर्मा वन विद्यालय बैतूल का विशेष सहयोग कार्यक्रम के लिए रहा। कार्यक्रम का संचालन मनमाड सनोदिया उत्पादन वन मंडल द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2024 09 04 at 18.51.19 1be4d291

आज बैतूल पुलिस ग्राउंड पर वन विभाग के द्वारा 27वीं विभागीय वन वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस ग्राउंड में किया गया था जिसमें वृहद स्तर पर प्रतिभागियों ने भाग लिया । इंडोर गेम में बैडमिंटन ,टेबल टेनिस कैरम शतरंज एवम आउटडोर गेम में हाईजम्प लोंगजंप, दौड़ महिला एवम पुरुष वर्ग के द्वारा करवाई गई ।

WhatsApp Image 2024 09 04 at 18.51.16 31804da9

सिलेक्शन ट्रायल्स आज यहां किए गए इसमें से सेलेक्ट होने वाले प्रतिभागी 7 और 8 सितंबर को होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल में पार्टिसिपेंट्स कर पाएंगे और अक्टूबर में होने वाले नेशनल में राज्य से सेलेक्ट हुए प्रतिभागी अपना प्रदर्शन कर पाएंगे अनुदेशक करुणा वर्मा मैडम ने बताया कि इस तरह के आयोजन को करने के पीछे हमारा उद्देश्य है की हमारा जो काम है दूर सुदूर जंगलों में रहना वहां पर हमें कोऑर्डिनेशन की टीम वर्क की बहुत जरूरत पड़ती है और मेंटल लेवल और शारीरिक रूप से भी हमें फिटनेस की जरूरत पड़ती है तो इस तरह की आयोजन से हमें प्रतिभागियों को टीमवर्क के साथ कैसे काम को अंजाम दिया जाता है किस कोआर्डिनेशन को लेकर के हम सफलता को हासिल कर सकते हैं और मन को कैसे शांत रख करके हम अपने टारगेट को अचीव कर सकते हैं । इसी उद्देश्य को लेकर के इस तरह के आयोजन किए जाते हैं।

WhatsApp Image 2024 09 04 at 18.51.19 18876b11 WhatsApp Image 2024 09 04 at 18.51.19 729bac55 WhatsApp Image 2024 09 04 at 18.51.18 c10932a1 WhatsApp Image 2024 09 04 at 18.51.17 790f71c0 WhatsApp Image 2024 09 04 at 18.51.17 6f424cbd van