scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नगर पालिका में लोक अदालत आज

Scn News India

भारती भूमरकर 

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार 14 सितंबर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में नगरपालिका क्षेत्र के संपत्तिकर, समेकितकर, शिक्षा उपकर, विकास उपकर एवं जलकर बकायादार अपने बकाया टैक्स जमा कर सकते हैं। समस्त कर समय पर जमा किए जाने पर नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

GTM Kit Event Inspector: