विद्यार्थी अपनी काबीलियत पहचाने – हेमंत खण्डेलवाल
नीता वराठे
- बैतूल विधायक नें शासकीय शालाओ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा\
- विद्यार्थी अपनी काबीलियत पहचाने – हेमंत खण्डेलवाल
- छात्र-छात्राओं से किया प्रेरणा संवाद
बैतूल। क्षेत्र के चहुमुंखी विकास और आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए ठोस पहल करनें के साथ ही शासकीय शालाओं की चाक चौबंद व्यवस्थाओं और बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलवानें के लिए भी बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल गंभीरता से प्रयासरत है। बैतूल विधायक नें बुधवार को बैतूल शहर के लगभग दर्जन भर शासकीय स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होनें शासकीय शालाओं के इन्स्फ्राक्चर की जानकारी लेकर सभी स्कूलों में शौचालय,साफ सफाई,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर अच्छा स्वरूप देनें के निर्देश शिक्षा विभाग एवं नगर पालिका बैतूल के अधिकारियों को दिए। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय शालाओं में मरम्मत सहित अन्य आवश्यकताओं का आॅकलन कर एस्टीमेट बनाकर राशि की डिमांट करें। शासकीय शालाओं को अच्छा स्वरूप देनें के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाएगी। शालाओं के निरीक्षण के दौरान बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी स्कूल सहित अन्य शालाओं में छात्र-छात्राओं से प्रेरणा संवाद के दौरान कहा कि विद्यार्थी अपनी काबीलियत पहचानकर आगे की पढ़ाई के लिए विषय का चयन करें। उन्होनें कहा कि मेंटल हेल्थ के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है। इसलिए पढ़ाई के साथ खेलकूद,कला,संगीत,चित्रकला सहित अन्य गतिविधियों में रूचि लेकर सहभागिता जरूर करें।
स्वच्छता-शुद्ध पेयजल का करे पुख्ता इन्तजाम
बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें बुधवार को बैतूल नपाअध्यक्ष,पार्षदो,शिक्षा विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ उत्कृष्ट हायर सेेकण्डरी स्कूल,प्रा.शा .विनोबा वार्ड,प्राथमिक- माध्यमिक शाला विवेकानंद वार्ड,प्राथमिक शाला सिविल लाईन्स,प्राथमिक शाला विकास नगर,प्राथमिक शाला- हाईस्कूल हमलापुर,मा.शाला अर्जुन नगर,प्राथमिक – माध्यमिक शाला खंजनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें शालाओं में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या,शिक्षको छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शौचालय,पेयजल की व्यवस्था,भवन की स्थिती,परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। बैतूल विधायक नें अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन शालाओं में दर्ज संख्या न्यूनतम है उन्हे अन्य शालाओं में समायोजित करनें की कार्यवाही करें।
उन्होनें कहा कि शासकीय शालाओं में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देनें के साथ ही केम्पस सुविधा सम्पन्न हो। बैतूल विधायक नें शालाओं में स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करनें के इन्तजाम करनें के निर्देश नगर पालिका के अधिकारियों को दिए। उन्होनें कहा कि सभी स्कूलों को बेहतर स्वरूप् देने का प्लान बनाए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान बैतूल नपाअध्यक्ष श्रीमति पार्वती बाई बारस्कर,पूर्व नपाअध्यक्ष- पार्षद आनंद प्रजापति,विक्रम वैद्य,विकास मिश्रा,पार्षदगण नरेन्द्र हरसूले,संतोष भलावी,किरण खातरकर,कायम कावरे,वरूण धोटे,विजय जसूजा,पूर्व पार्षद पिंटू महाले,जिला शिक्षा अधिकारी,जिला परियोजना समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक सहित शिक्षा विभाग, नगर पालिका के अधिकारी- इंजीनियर मौजूद रहे।