scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नेशनल हाईवे बैतूल-भोपाल पर मरम्मत कार्य का किया औचक निरीक्षण

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने गुरुवार को नेशनल हाईवे बैतूल-भोपाल पर सड़क मरम्मत कार्य का सघन भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्रमुख रूप से बरेठा घाट में निर्माणाधीन मरम्मत कार्य को देखकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।   

      इसके पश्चात कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने धार बैरियर तक सड़क का अवलोकन किया उन्होंने प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री मनीष मीणा को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त हाईवे की शीघ्र मरम्मत कराई जाए और यातायात को सुगम बनाया जाए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा और जनहित के मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध  कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर बैतूल एसडीएम श्री अभिजीत सिंहलोक निर्माण विभाग ईई श्रीमती प्रीति पटेलशाहपुर टीआई सहित एनएचआई के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

     विदित है कि लगातार बारिश के चलते हाईवे के कई हिस्सों में गड्ढे और क्षतिग्रस्त स्थिति बन गई थीजिससे आवागमन प्रभावित हो रहा था और आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। हाईवे की इस स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री श्री दुर्गादास ऊईके,विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल और विधायक श्रीमती गंगाबाई ऊईके ने हाल ही में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों पर असंतोष जाहिर किया था। जनप्रतिनिधियों ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर पर असंतोष व्यक्त करते हुए तत्काल सुधार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।