ब्रेकिंग -₹25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया पटवारी
डबरा
₹25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया पटवारी
फरियादी चंद्रभान सिंह गुर्जर से 18 बीघा जमीन के नामांतरण के एवज में मांगी थी 90,000 रुपए की रिश्वत ,₹25000 में सौदा हुआ था तय
फरियादी द्वारा तहसील कार्यालय के पीछे गुरुद्वारा के पास पटवारी को दिए गए ₹25000 रु देते ही रंगे हाथ लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
लोकायुक्त निरीक्षक कविंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
फरियादी चंद्रभान सिंह गुर्जर निवासी टिकरी तहसील बामौर जिला मुरैना ने भितरवार के खडीचा मोजे में खरीदी थी 18 बीघा जमीन
पटवारी उमाशंकर आदिवासी लुहारी, गोधारी हल्के पर है पद