पति की शिकायत करने थाने गई महिला पर फ़िदा हुए थाना प्रभारी -एसपी ने किया लाइन अटैच, विभागीय जांच शुरू
ब्यूरो रिपोर्ट
घरेलु विवाद में न्याय की आस में पति की शिकायत ले कर थाने गई महिला पर थानेदार लट्टू हो गया। और पीड़िता की मनोस्थिति और परेशानी का लाभ उठाते हुए हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी ने ही महिला पर डोरे डालना शुरू कर दिया।
पीड़ित महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी उसके मोबाइल पर बार-बार मैसेज कर उनके साथ रहने का दबाव बनाकर परेशान करने लगे। विरोध करने पर धमकाया गया। टीआई की करतूतों से परेशान होकर महिला ने बुधवार देर शाम स्वजनों के साथ खंडवा पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय को शिकायत की।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को मोबाइल में दर्ज चेटिंग और वॉइस रेकार्डिंग भी दी। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा हरसूद टीआई कोरी को लाइन अटैच करने के निर्देश देकर एएसपी को विभागीय जांच सौंपी है।