scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

पति की शिकायत करने थाने गई महिला पर फ़िदा हुए थाना प्रभारी -एसपी ने किया लाइन अटैच, विभागीय जांच शुरू

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

घरेलु विवाद में न्याय की आस में पति की शिकायत ले कर थाने गई महिला पर थानेदार लट्टू हो गया। और पीड़िता की मनोस्थिति और परेशानी का लाभ उठाते हुए हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी ने ही महिला पर डोरे डालना शुरू कर दिया।

पीड़ित महिला  का आरोप है कि थाना प्रभारी उसके मोबाइल पर बार-बार मैसेज कर उनके साथ रहने का दबाव बनाकर परेशान करने लगे। विरोध करने पर धमकाया गया। टीआई की करतूतों से परेशान होकर महिला ने बुधवार देर शाम स्वजनों के साथ खंडवा पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय को शिकायत की।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को  मोबाइल में दर्ज चेटिंग  और वॉइस रेकार्डिंग भी  दी। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा हरसूद टीआई कोरी को लाइन अटैच करने के निर्देश देकर एएसपी को विभागीय जांच सौंपी है।

 

GTM Kit Event Inspector: