scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग, पत्रकार संगठन एसपी कार्यालय के सामने धरने पर

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
बैतूल- जिले के पत्रकार संगठनों की एकजुटता फिर नजर आई है । शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रिंट , इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल मीडिया के पत्रकारो ने विगत दिनों थाना कोतवाली बैतूल में थाना प्रभारी द्वारा  पत्रकार से अभद्रता करने के विरोध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर नाराजगी जाहिर करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की । और थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहें।
बता दे कि 18 अक्टूबर की सुबह लगभग 10 बजे वरिष्ठ पत्रकार जंकी शाह पुलिस प्रेस नोट में दर्ज फटाखे के मामले में की गई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी लेने कोतवाली पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने जब थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना से 20 हजार रुपये की जप्ती के विषय में जानकारी मांगी, तो थाना प्रभारी गुस्से में आ गए और पत्रकार को धारा 151 के तहत कार्रवाई की धमकी देते हुए लगभग तीन घंटे तक थाने में बैठाए रखा। इस दौरान उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया, गालियां दी गईं और हाथ उठाने की कोशिश भी की गई।
जंकी शाह ने बताया कि उनके गले की सोने की चैन, अंगूठी और वाहन में रखे 15 हजार रुपये जब्त कर लिए गए थे, जिन्हें बाद में लौटा दिया गया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो थाने के सीसीटीवी कैमरों में दर्ज है। 
संगठन ने मांग की है कि कोतवाली के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सत्यप्रकाश सक्सेना के खिलाफ निष्पक्ष  कानूनी कार्रवाई की जाए, और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए थाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।