scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Katni

पुलिस लाइन में चोरो का धमाल -पांच पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के सूने आवासों का ताला तोड़ा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

जिला कटनी के  पुलिस लाइन झिंझरी में चोरो ने धमाल मचाया और  एक-एक कर पांच पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के सूने आवासों का ताला तोड़ा और जेवर सहित नकद ले उड़े। वही दो पुलिस जवानों के आवास के सामने खड़े दोपहिया वाहन भी चोर लेकर रफूचक्कर हो गए । इस घटना ने  पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को एक बार फिर कठघरे में ला खड़ा कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी चौकी अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित है। यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के आवास है। बीती रात  अज्ञात चोरों ने एक-एक कर वारदात को अंजाम दिया।

इनके निवास के टूटे ताले 

 जिले में पदस्थ रह चुकी निरीक्षक अर्चना जाट, निरीक्षक मधु पटेल सहित पुलिसकर्मी गौरव गिरी, अजीत सिंह व सतीश सिंह के घर का ताला तोड़ा और रात के अंधेरे में लाखों के जेवर सहित नकद पार कर दिए।

GTM Kit Event Inspector: