scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने की 137 आवेदनों पर सुनवाई, पटवारी सस्पेंड

Scn News India

भारती भुमरकर 

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर उनका त्वरित निराकरण किया। जनसुनवाई में आमला तहसील के ग्राम खामढाना निवासी कमल किशोर पिता गोपाल ने आवेदन के माध्यम से वसीयतनामा अनुसार नामांतरण किए जाने की मांग की। आवेदक ने बताया कि नायब तहसीलदार आमला के आदेश के बाद भी उनका नाम नहीं जुड़ पाया है। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित आमला पटवारी को सस्पेंड करने और प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश आमला तहसीलदार को दिए। भैंसदेही तहसील के ग्राम बोथिया निवासी दिलीप धुर्वे ने सर्पदंश से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि दिलवाए जाने संबंधी आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने भैंसदेही तहसीलदार को तत्काल प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।

       जनसुनवाई में बैतूल तहसील के ग्राम दनोरा निवासी प्रेमशंकर सरले ने सीमांकन पंचनामा रिपोर्ट नहीं दिए जाने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नायब तहसीलदार को प्रकरण का शीघ्र निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बैतूल तहसील के ग्राम गुढी निवासी शेख नसीर ने आवेदन के माध्यम से प्रभात पट्टन के खडकी में स्थित कृषि भूमि का सीमांकन किए जाने की मांग की। आवेदक ने बताया कि उनके द्वारा अनेकों बार सीमांकन कराए जाने का निवेदन किया गयालेकिन आज तक उक्त भूमि का सीमांकन नहीं किया गया है। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को तत्काल सीमांकन कराए जाने के निर्देश दिए।

GTM Kit Event Inspector: