योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर परियोजना अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही -सेवा से पृथक किए जाने का नोटिस
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की परियोजनावार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने परियोजना प्रभातपट्टन में पूर्व निर्देशों के बावजूद प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना के पंजीयन में प्रगति कम पाए जाने पर परियोजना अधिकारी प्रभातपट्टन को सेवा से पृथक किए जाने का नोटिस देने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को दिए। उन्होंने सीडीपीओ प्रभातपट्टन को सख्त निर्देश दिए कि तीन दिवस के अंदर प्रगति न लाने पर सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने पोषण ट्रैकर ऐप में हितग्राहियों के पंजीयन में प्रगति कम पाए जाने पर परियोजना अधिकारी चिचोली और शाहपुर की वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सख्त हिदायत दी कि महिलाओं और बच्चों से जोड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में तीन दिवस के अंदर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप में सभी हितग्राहियों का पंजीयन शीघ्र कराएं। टेक होम राशन का भी हितग्राहियों को सुचारू रूप से वितरण कराए। सभी परियोजना अधिकारी अपने क्षेत्र में कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें। निरंतर उनकी सभी आवश्यक जांच की जाए और उन्हें पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराएं। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार के सार्थक प्रयास किए जाएं। सभी आंगनबाड़ियों का व्यवस्थित संचालन कराए। आंगनबाड़ियों में स्वच्छ पेयजल और क्रियाशील शौचालय की व्यवस्था रहें। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी सहित सभी परियोजना अधिकारी उपस्थित रहें।