वार्ड ३३ में कांग्रेस प्रत्याशी रेखा भलावी की जीत
भारती भुमरकर
नगर पालिका परिषद सारनी के रिक्त संजय गांधी वार्ड क्रमांक-33 में पार्षद पद हेतु 9 दिसम्बर को किये गये मतदान की आज मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी रेखा भलावी ने 16० वोटो से जीत दर्ज की है। कांग्रेस प्रत्याशी रेखा भलावी की जीत से कांग्रेसियो में जश्न का माहौल है। वही बीजेपी के हार के पीछे कहीं ना कहीं रविंद्र देखमुख आत्महत्या काण्ड की गूंज भी देखी जा रही है।
बता दे की वार्ड के उप चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे । जिनमे बीजेपी से लक्ष्मी नगदे , कांग्रेस से रेखा भलावी एवं निर्दलीय प्रत्याशी शोभा जगदेव थे ।