scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

ऐतिहासिक जीत के नायक रहे भारतीय सेना के वीर सैनिकों की शहादत और शौर्य बलिदान को किया याद

Scn News India

नीता वराठे 

1965, 71 और 99 की ऐतिहासिक जीत के नायक रहे भारतीय सेना के वीर सैनिकों की शहादत और शौर्य बलिदान को याद करके बैतूल मध्य प्रदेश में मनाया गया 16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा तरंग वाटिका में सफल आयोजन किया गया
जिसमें पूर्व सैनिक महिला संगठन ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। 


इस कार्यक्रम पधारे विशेष अतिथियों मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल माधव गोविंद दातार विशेष अतिथि कैप्टन नेवी सुमित सिंह जी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं उनकी वाइफ निरपजीत विशेष अतिथि ग्रुप कैप्टन डीके सिंह
पूर्व विधायक संरक्षक श्री शिव प्रसाद राठौर जी और पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष पंढरी डांगे जी के साथ कुछ विशेष महिला अतिथि भी जिसमें डागा फाउंडेशन की संचालक रूपाली डागामैम,नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई भास्कर मैंम , गौरी बालापुर मैंम उपस्थित रहे कार्यक्रम में श्रीमती रेखा पवार महिला संगठन सचिव ने महिलाओं के भावों को व्यक्त करते हुए एक सुंदर कविता मंच के माध्यम से प्रस्तुत की और सभी महिलाएं जिसमें प्रतिभा धोटे, हरिया अडभूते, कविता सोनी ,मंजू पवार ,पुष्पा साहू,नितिशा सूर्यवंशी, नंदिनी तिवारी, सुनीता पवार ———
एवं समस्त महिला संगठन ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई महिला संगठन के तरफ से कार्यक्रम के समापन पर पूर्व सैनिक महिला संघ की अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

GTM Kit Event Inspector: