संभागायुक्त नर्मदापुरम श्री तिवारी ने बैतूल जेल का किया निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट
संभागायुक्त नर्मदापुरम श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने शुक्रवार को जिला जेल बैतूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। संभागायुक्त श्री तिवारी ने जेल में विभिन्न बैरकों में जाकर कैदियों से उनकी दैनिक गतिविधियां, नाश्ता, भोजन इत्यादि के बारे में जानकारी ली। जिसमें कैदियों द्वारा जेल की व्यवस्थाओं को अच्छा बताया। संभागायुक्त ने महिला कैदियों के बैरक का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान संभागायुक्त ने आईटीआई अंतर्गत कारपेंटरी, मशीन रिपेयर, वायरमैंन ट्रेड का निरीक्षण किया और प्रशिक्षण ले रहे कैदियों से भी चर्चा की। उन्होंने जेल में पाकशाला का भी निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया।
जेल के चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण कर मरीजों का व्यवस्थित इलाज करने और सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर ई संजीवनी क्लीनिक का संचालन नहीं पाए जाने और रोस्टर संधारित न होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को टेलीमेडिसन के जरिए कैदियों की जांच के संबंध में निर्देशित किया।
संभागायुक्त श्री तिवारी ने कैदियों से उनके मनोरंजन संबंधी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान संभागायुक्त ने आरसेटी अंतर्गत विभिन्न स्वरोजगार मूलक गतिविधियों में प्रशिक्षण प्राप्त कैदियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, उपयुक्त श्री जी जैसवाल, एसडीएम श्री राजीव कहार, सर्किल जेल अधीक्षक नर्मदापुरम श्री संतोष सोलंकी, जेल अधीक्षक श्री योगेन्द्र तिवारी, उप जेल अधीक्षक श्री हितेश बंधिया उपस्थित रहें।
निरीक्षण से पूर्व संभागायुक्त श्री तिवारी ने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जेल के राजस्व रिकॉर्ड, कढ़ाई में नवीन जेल निर्माण, आवासीय व्यवस्था, स्थापना, सुरक्षा व्यवस्था, भोजन वितरण, शस्त्रों का संचालन, सुरक्षा व्यवस्था, आय व्यय इत्यादि बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जेल के स्टाफ की सेवा पुस्तिका का व्यवस्थित संधारण किए जाने पर स्थापना प्रभारी के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कर्मचारियों की पासबुक की जानकारी आईएफएमआई पोर्टल पर भी अपडेट करने के भी निर्देश दिए।