scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

“साइबर सुरक्षा” हेतु विशेष अभियान “safe click” के मद्देनजर एक्सटाल कालेज में किया जागरूकता कार्यक्रम

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपुर्ण मध्य प्रदेश में सायबर अपराधों से बचाव के लिए चलाये जा रहे जागरुकता अभियान ‘सेल्फ क्लिक’ के तारतम्य में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्रीमती प्रियंका शुक्ला व अति. पुलिस उपायुक्त जोन- 01 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज संभाग श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में दिनांक 01.02.25 से 11.02.25 तक सेल्फ क्लिक अभियान चलाया जा रहा है ।
जिसके तारतम्य में आज दिनांक 10.02.25 को श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे अति. पुलिस उपायुक्त जोन 01 नगरीय पुलिस भोपाल की गरिमामयी उपस्थिति तथा मार्गदर्शन में निरी. लोकेन्द्र सिंह ठाकुर तथा थाना शाहपुरा के सायबर डेस्क टीम के साथ एक्सटाल कॉलेज बावड़ियाकला के सभागृह में साथिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष संदीप तथा सायबर एक्सपर्ट श्री शिवम वर्शि के द्वारा कालेज में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं कालेज स्टाफ को सायबर सुरक्षा के समस्त बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से एवं व्याख्यान देकर जागरुक किया गया। सायबर एक्सपर्ट शिवम जी द्वारा वर्तमान में प्रचलित सायबर फ्राड से संबंधित सभी प्रकार के अपराधों एवं विभिन्न झांसों के बारे में विस्तार से बताकर उनसे बचने के उपायों को सरल-सहज रुप से समझाया गया ।
कार्यक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे के द्वारा अपने व्यावसायिक अनुभव के आधार पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को सायबर सुरक्षा के कानूनी प्रावधानों एवं बचाव के उपायों को बारिकी से बताया गया ।
सभागार में उपस्थित छात्र -छात्राओं द्वारा भी बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में भागीदारी लेकर अपने तथा परिजनों के साथ हुई साइबर घटनाओं के बारे में बताया तथा भविष्य में यदि ऐसी स्थितियां निर्मित होती है तो उनसे बचाव के उपाय पूछे, जिनका सायबर एक्सपर्ट एवं श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे द्वारा निराकरण सहित उत्तर दिया ।
GTM Kit Event Inspector: