IG मिथलेश कुमार शुक्ला ने साइबर संबंधी अपराधों से बचने के उपाय बताए
भारती भूमरकर
साइबर जागरूकता अभियान सेफ क्लिक के अंतर्गत इंटरनेशनल स्कूल सुखाढाना में छात्र छात्राओ को साइबर संबंधित अपराधों की जानकारी दी गई एवं साइबर संबंधी अपराधों से बचने के उपाय बताए गए l जिसमें IG मिथलेश कुमार शुक्ला ,DIG प्रशांत खरे , पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया , sdop सारणी रोशन जैन , sdop शाहपुर मयंक तिवारी , थाना प्रभारी सारणी, थाना प्रभारी रानीपुर, चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा, चौकी प्रभारी घोराडोगरी उपस्थित रहे।