scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

IG मिथलेश कुमार शुक्ला ने साइबर संबंधी अपराधों से बचने के उपाय बताए

Scn News India

भारती भूमरकर 

साइबर जागरूकता अभियान सेफ क्लिक के अंतर्गत इंटरनेशनल स्कूल सुखाढाना में छात्र छात्राओ को साइबर संबंधित अपराधों की जानकारी दी गई एवं साइबर संबंधी अपराधों से बचने के उपाय बताए गए l जिसमें IG मिथलेश कुमार शुक्ला ,DIG प्रशांत खरे , पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया , sdop सारणी रोशन जैन , sdop शाहपुर मयंक तिवारी , थाना प्रभारी सारणी, थाना प्रभारी रानीपुर, चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा, चौकी प्रभारी घोराडोगरी उपस्थित रहे।