scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

shivpuri

वर्दी की आड़ में पुलिसकर्मी कर रहे नशे की तस्करी, दो आरक्षक शामिल

Scn News India

पिंटू तोमर 

शिवपुरी. करेरा-शिवपुरी पुलिस ने शुक्रवार को एक कार से 84 किलो गांजा पकड़ा, लेकिन गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियों से पूछताछ की गई तो पुलिस के होश उड़ गए. क्योंकि तस्करी करने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद दो पुलिसकर्मी थे. खाकी की आड़ में गांजे की तस्करी कर इन दो पुलिस कर्मियों के साथ कुल5 लोगों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

गांजे की तस्करी में शामिल पुलिसकर्मी

शिवपुरी एडिशनल एसपी संजीव मुले के मुताबिक, ” करैरा टीआई विनोद छावई को शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि झांसी की ओर से एक कार में गांजे की बड़ी खेप आने वाली है. इस गांजे को जिले सहित आसपास के जिलों में सप्लाई किया जाएगा. पुलिस ने जब बताए गए स्थान पर दबिश दी तो वहां पुलिस को एक स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 67 सी 1308 आती दिखी. पुलिस ने कार रोक कर पूछताछ की तो एक व्यक्ति की पहचान उपेन्द्र सिंह आरक्षक 488 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना और दूसरे की पहचान सुरेन्द्र अहिरवार आरक्षक 691 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना के रूप में हुई. इसी दौरान मौके का लाभ उठाकर एक व्यक्ति भाग निकला, जिसकी पहचान शंकर लोधी निवासी जैतपुर के रूप में की गई.”

कार में भरा था 84 किलो गांजा

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तस्करी में शामिल एक और कार को पकड़ा. आई-ट्वेन्टी कार क्रमांक एमपी 04 एक्स जी 4994 को रोकते ही एक व्यक्ति कार में से कूंद कर भाग निकला. वहीं दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया. इस प्रकार गांजा तस्करी में पकड़े गए तीसरे आरोपी की पहचान कमल सिंह निवासी ग्राम सिनावल दतिया के रूप में हुई. वहीं, कार से कूद कर भागे युवक की पहचान भारत जाटव निवासी उदगवां जिला दतिया के रूप में की गई. पुलिस ने जब दोनों वाहनों की तलाशी ली तो एक कार में से कुल 84 किलो गांजा जब्त किया गया. पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

खाकी पहनकर ट्रेन में लाते थे गांजा

आरोप है कि जो पुलिस आरक्षक गांजे के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. वह उड़ीसा सहित दूसरे राज्यों से वर्दी पहनकर गांजा लेकर आते थे. खाकी की आड़ में तस्करी करने के कारण कोई उन पर संदेह भी नहीं करता था. पुलिस के अनुसार एक आरक्षक सुरेंद्र पर पूर्व में भी गुना जिले के केंट थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. सुरेंद्र उस दौरान शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा गिरफ्तार किया गया आरोपी कमल सिंह गिरोह का सरगना है.

GTM Kit Event Inspector: