scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

छोटा महादेव भोपाली में शिखर मंदिर तक जाने पर प्रतिबंध,अम्बामाई तक ही जा सकेंगे श्रद्धालु

Scn News India

भारती भुमरकर 

बैतूल के आस्था के केंद्र छोटा महादेव भोपाली में महाशिवरात्रि के मेले से पहले प्रशासन ने पूर्व की भाँती बड़ा फैसला लिया है। और  पहाड़ियों में बढ़ती दरारों के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए शिखर मंदिर तक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्रद्धालु केवल अम्बामाई तक ही जा सकेंगे। 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर लगाने वाले मेला स्थल का एसडीएम अभिजीत सिंह ने निरिक्षण किया। जिसमे शिखर मंदिर की पहाड़ी में दरार दिखाई देने की वजह से सुरक्षा की दृष्टी कोण से एतिहातन यहाँ तक जाने पर रोक लगा दी गई है।