scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Indore

पटवारी एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार, मांगे थे तीन लाख

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

ईओडब्ल्यू की टीम ने पीथमपुर में पटवारी प्रशांत त्रिपाठी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है । बता दे की  फरियादी देवेन्द्र नरवरिया निवासी बाणगंगा इंदौर ने ईओडब्ल्यू से शिकायत की थी कि पीथमपुर में उनकी मां और मामा की भूमि है। इसके बंटवारे का प्रकरण तहसीलदार कार्यालय पीथमपुर में लंबित है। उन्होंने बताया की पटवारी त्रिपाठी ने इस केस में स्थल निरीक्षण रिपोर्ट देने के लिए तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी।

शिकायतकर्ता देवेन्द्र नरवरिया ने बताया कि पटवारी एक लाख रुपए पहले ले चुका है। शनिवार को दूसरी किश्त के एक लाख रुपए देना थे। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए  ईओडब्ल्यू की टीम ने शिकायतकर्ता को पटवारी के ऑफिस भेजा। आरोपी ने कार्यालय से बाहर आकर हाउसिंग चौराहा शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास उसे अपने निजी वाहन में बैठाया। इसके बाद रिश्वत के एक लाख रुपए ले लिए। शिकायतकर्ता से संकेत मिलते ही टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई में एक डीएसपी, चार निरीक्षक सहित आठ सदस्य शामिल थे। टीम पता कर रही है कि इस रिश्वत में और कौन-कौन से अधिकारी शामिल हैं।

GTM Kit Event Inspector: