scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सहायक सचिव को हटाने ग्रामीण हुए लामबंद – पहुंचे कलेक्ट्रेड

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • हीरापुर ग्राम पंचायत के सहायक सचिव को हटाने ग्रामीण हुए लामबंद 
  • नए सहायक सचिव को ग्राम पंचायत में पदस्थ किए जाने की मांग
  • ग्रामीणों ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन
बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा की ग्राम पंचायत हीरापुर के लगभग 7 गावों के ग्रामीण पंचायत में पदस्थ सहायक सचिव की कार्यशैली से बेहद परेशान है। परेशान ग्रामीणों ने  मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से की है और सहायक सचिव को हटाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सह सचिव नारायण पिता युवराज सिसोदिया  के पास अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते है तो उनके द्वारा पैसों की मांग की जाती है। जो लोग पैसे दे देते हैं सिर्फ उन्हीं के काम होते है। इसके अलावा शासन के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहते हैं, तो उनके द्वारा कार्य में हमेशा टालमटोली की जाती है।
उनके द्वारा कभी पोर्टल ना चलने, तो कभी सर्वर डाउन बताने एवं कभी अपनी निजी समस्याओं को बताना जैसे निरंतर बहाने बनाते रहते हैं। ऐसे में हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पा रहे हैं। इसकी शिकायत पूर्व में सीएम हेल्पलाइन, जनपद पंचायत सदस्य द्वारा उच्च अधिकारियों को तथा मौखिक शिकायत मंडल अध्यक्ष को की, लेकिन इसके बाद भी सह सचिव अपनी कार्यशैली को नहीं बदल रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त सचिव की उच्च अधिकारीयों से साठगांठ होने के कारण ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीणों ने सहायक सचिव का स्थानांतरण तत्काल कर अन्य सहायक सचिव को पदस्थ किए जाने की मांग की है, ताकि ग्राम वासियों की शासन की योजनाओं का लाभ और समस्याओं का समाधान हो सके। इस अवसर पर  परितोष विश्वास, अमन मंडल, कृष्णाकांत, अनिल मण्डल, रंजन सरकार, सुब्रत सरकार, मनोज विश्वास, विजय, महीतोष विश्वास मुकेश हालदार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
GTM Kit Event Inspector: