scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षाओं के परिणाम घोषित

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पेटर्न पुन: परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को भोपाल स्थित राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के परीक्षा पोर्टल पर घोषित कर दिया गया है।

संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र श्री हरजिंदर सिंह ने बताया कि, विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकगण उक्‍त परिणामों को राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के वेबपोर्टल www.rskmp.in/result.aspx पर अपना रोल नम्‍बर प्रवि‍ष्‍ट कर देख सकते हैं। इसी पोर्टल पर शिक्षक, संस्‍था प्रमुख को भी अपनी शाला का विद्यार्थीवार परिणाम देखने की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई गई है।

कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षाओं का संचालन 2 जून से 9 जून 2025 के मध्‍य किया गया था। प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं एवं पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 86 हज़ार 764 तथा कक्षा 8वीं के एक लाख 24 हज़ार 695 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इन विद्यार्थियों की उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन के लिए कुल 322 केन्‍द्र बनाये गए थे जहां से 22 हज़ार से अधिक मूल्‍यांकनकर्ताओं के द्वारा अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज की गई है। घोषित परिणामों के अनुसार पुन: परीक्षा में कक्षा 5वीं के 79.63 प्रतिशत विद्यार्थी तथा कक्षा 8वीं के 74.98 प्रतिशत विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं।

कक्षा 5वीं का परिणाम

 

 

प्रबंधन

सम्मिलित छात्र

उत्तीर्ण छात्र

प्रतिशत

अनुत्तीर्ण छात्र

शासकीय

52,906

40,725

76.98%

12,181

मदरसा

705

462

65.53%

243

अशासकीय

33,153

27,899

84.15%

5,254

कुल योग

86,764

69,086

79.63%

17,678

 

 

कक्षा 8वीं का परिणाम

 

 

प्रबंधन

सम्मिलित छात्र

उत्तीर्ण छात्र

प्रतिशत

अनुत्तीर्ण छात्र

शासकीय

91,288

66,008

72.31%

25,280

मदरसा

724

452

62.43%

272

अशासकीय

32,683

27,040

82.73%

5,643

कुल योग

1,24,695

93,500

74.98%

31,195