एक शाम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम आज गुदगांव में
धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट
भैंसदेही:- भैंसदेही ब्लॉक के ग्राम चिल्कापुर (गुदगांव) में आज शाम 6 बजे से स्थानीय मंगल भवन में एक शाम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। आयोजन समिति के संदीप राने,प्रजुल कुम्भारे,तरुण बारस्कर, सागर चढ़ोकार एवं राहूल चढ़ोकार ने जानकारी देते हुए बताया कि खाटू श्याम जी के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में अनिमेष शक्या भोपाल,पुष्पा ताई गावंडे बैतूल एवं विकास अहाके बैतूल मुख्य रूप से उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आगाज करेंगे। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालु बंधुओ से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।