scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर मंत्री व सांसद ने सिंगापुर में किया माल्यार्पण

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

दमोह. समृद्धशाली गोंडवाना साम्राज्य की एवं विश्व की महान वीरांगना महारानी दुर्गावती मरावी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी राजधानी रही दमोह जिले के सिंग्रामपुर में स्थानीय विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी राज्यमंत्री व सांसद राहुल सिंह ने पहुंच कर मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसके पश्चात मंचीय के कार्यक्रम का आयोजन हुआ. राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे विधानसभा जबेरा के सिंग्रामपुर में महारानी ने राज किया और हम सभी की रक्षा-रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी.


रानी ने मुगल शासन से लोहा लेते हुए उनके दांत खट्टे करने का काम किया.रानी ने एक समाज के लिए नहीअपितु सर्वसमाज की रक्षा करने का काम किया ऐसी विश्व की महान वीरांगना के चरणों में बारंबार नमन करता हूं.
हम और हमारी सरकार निरंतर आदिवासी समाज के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे हैं
जबेरा जनपद के 113 ग्राम व तेंदूखेड़ा ब्लॉक के 114 आदिवासी ग्रामों को धरती आबा योजना में जोड़ा गया हर एक ग्राम पंचायत में 2 करोड रुपए के कार्य किए जाएंगे जिसमें कुल 400 करोड़ रुपए के कार्य किए जाएंगे.सांसद राहुल सिंह ने कहा कि हमें पश्चिमी सभ्यता छोड़नी चाहिए और महारानी दुर्गावती जी के जीवन चरित्र व हमारे पूर्वज जिन्होंने रानी के साथ लड़ाई करते हुए दुश्मनों के दांत खट्टे करने का काम किया उनसे हमें सीख लेनी चाहिए.विकास के साथ शिक्षा की भी आवश्यकता है और जबेरा विधानसभा में सत्येंद्र सिंह के द्वारा निशुल्क कोचिंगों का आयोजन किया जा रहा है. जब यही बच्चे डॉक्टर, वकील जज, कलेक्टर, पुलिस, पटवारी, किसान या अन्य पदों पर पहुंचेंगे तभी सच्चा विकास माना जाएगा.


मंच का सफल संचाल कुंवर सुनील शाह ऐडाली मंडल अध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा मंडल तेजगढ़ ने किया।
इस अवसर पर मंच पर राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, सांसद श्री राहुल सिंह लोधी, भाव सिंह मासाब, ठा खड्ग सिंह शिक्षक, जिला अध्यक्ष तिरु अनरत सिंह ऐडाली युवा प्रकोष्ठ दमोह, तिरु महेंद्र सिंह मरकाम शिक्षक जिला सचिव, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील शाह ऐडाली उपसरपंच समदई सुनील सिंह सरपंच, मुकेश सिंह ठाकुर सरपंच सिंगपुर, पंचम सिंह, द्वारका सिंह ठाकुर सरपंच धनगौर, रतन सिंह ठाकुर सरपंच, भानू ठाकुर मालगुजार सिग्रामपुर, अजय सिंह ठाकुर जनपद सदस्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिंह ठाकुर, रश्मि साहू, दिनेश सिंह परस्ते, हरप्रसाद सिंह धुर्वे सचिव, विवेक शाह, ठा राजा भैया, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन राजा गुलाब सिंह जूदेव राजा गुबरा जाहर सिंह मंडल अध्यक्ष संग्राम सिंह, बंटी दुबे, मंदीप यादव, राजेश सिंघाई, संतपाल , भारत लोधी, भोजराज जैन, हाकम सिंह लोधी सरपंच, सीताराम यादव, आदि क्षेत्रीय लोगों के साथ गोंड राजगोंड समाज की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।


कार्यक्रम के अंत में आभार ठा भानु सिंह मालगुजार ने किया