सारणी में नौकरी लगाने के नाम पर 2.20 लाख की ठगी
भारती भूमरकर
सारणी में नौकरी लगाने के नाम पर 2.20 लाख की ठगी, फरार आरोपी की पहचान सोलंकी नाम से – पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायतनौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय पत्रकार राम सिंह सिसोदिया निवासी शोभापुर कॉलोनी ने सारणी थाने में लिखित शिकायत देकर बताया कि एक व्यक्ति जिसने खुद को “फ्रॉड सोलंकी” बताया, ने 2 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित राम सिंह के अनुसार, सोलंकी ने खुद को एचआर अधिकारी बताते हुए गोदरेज इंडिया लिमिटेड में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। आरोपी ने पहले पीड़ित से दस्तावेज और शिक्षा संबंधित जानकारियाँ लीं और फिर धीरे-धीरे अलग-अलग बहाने से पैसे मंगवाता रहा। 18 तारीख को नागपुर में इंटरव्यू व ट्रेनिंग की बात कहकर पीड़ित से 2.20 लाख रुपए नकद ले लिए गए।
जब राम सिंह नागपुर पहुंचे तो पता चला कि वहां कोई ऑफिस नहीं है और सोलंकी ने मोबाइल नंबर बंद कर लिया है। इस धोखाधड़ी के बाद उन्होंने तत्काल सारणी थाने में शिकायत दी और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
शिकायत पत्र में इस फ्रॉड की विस्तृत जानकारी दी गई है और आरोपी का छायाचित्र भी सार्वजनिक किया गया है, जो होटल प्रणय के बाहर खड़ा है (ऊपर चित्र देखें)।
पुलिस से मांग:
राम सिंह सिसोदिया ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी के मोबाइल नंबर 6264643198 और अन्य पहचान के आधार पर उसके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाए ताकि वह किसी और को ठगी का शिकार न बना सके।