कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने रेत खनन पर लगाया प्रतिबंध
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने वर्षा ऋतु के चलते जिले में 30 जून की मध्य रात्रि से रेत खनन पर प्रतिबंध लगाया है। जारी आदेश के अनुसार बैतूल जिले में मानसून की सक्रियता को दृष्टिगत रखते हुए समस्त रेत खदानों, नदियों एवं नालों से रेत उत्खनन पर 30 जून की मध्यरात्रि से आगामी 1 अक्टूबर 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।