scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

scn news india

पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम द्वारा डायल-112 वाहनों को दिखाई गई हरी झंडी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

*पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम द्वारा डायल-112 वाहनों को दिखाई गई हरी झंडी*
*बैतूल जिले को मिले 24 नए डायल-112 वाहन, अब आपात सेवाएँ होंगी और भी सुलभ*

पुलिस मुख्यालय भोपाल से बैतूल जिले को 24 नए एफआरवी (डायल-112) वाहन प्रदाय किए गए हैं। इन वाहनों को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं चौकियों में आवंटित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 04 सितंबर 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम श्री मिथिलेश कुमार शुक्ल द्वारा डायल-112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर उनके गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम ने डायल-112 वाहनों में उपलब्ध आधुनिक सुरक्षा व आपातकालीन उपकरणों का अवलोकन किया तथा उनके संचालन में पूर्ण निष्ठा, तत्परता और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही वाहनों की साफ-सफाई एवं समय-समय पर उचित मेंटेनेंस पर भी बल दिया।

*नए डायल 112 वाहनों की प्रमुख खूबियाँ*
नए एफआरवी (डायल-112) वाहन आधुनिक तकनीक और उपकरणों से सुसज्जित हैं, जिनमें –

जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम
वायरलेस व संचार उपकरण
फर्स्ट एड किट
सायरन एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम
आधुनिक निगरानी उपकरण
उच्च गति और सुरक्षित डिजाइन
इन सुविधाओं के कारण अब पुलिस कंट्रोल रूम से वाहनों की रीयल टाइम निगरानी आसान होगी तथा घटनास्थल तक पुलिस की पहुँच और भी त्वरित हो सकेगी।
*डायल-100 की जगह अब डायल-112*
जिले में लंबे समय से डायल-100 वाहनों की कमी बनी हुई थी। पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल से लगातार किए गए पत्राचार और प्रयासों के परिणामस्वरूप जिले को 24 नए डायल-112 वाहन प्राप्त हुए हैं। पूर्व में जिले में 20 वाहन ही उपलब्ध थे,अब डायल-100 के स्थान पर डायल-112 के माध्यम से आम जनता को पुलिस की तत्काल सहायता मिल सकेगी।


*पुलिस अधीक्षक की अपील*
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने जिले की जनता से अपील की है कि –
“अब जिले की जनता डायल-112 पर कॉल करके पुलिस की त्वरित सहायता प्राप्त कर सकती है। सड़क दुर्घटना, अपराध, आगजनी, महिला सुरक्षा अथवा किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत डायल-112 नंबर का उपयोग करें। पुलिस हर समय आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है। नागरिकों का सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।