scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

गणेश विसर्जन का कार्यक्रम पूरे बैतूल जिले में शांति, सौहार्द और उल्लास के साथ सफलतापूर्वक संपन्न

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट
*गणेश विसर्जन का कार्यक्रम पूरे बैतूल जिले में शांति, सौहार्द और उल्लास के साथ सफलतापूर्वक संपन्न*

बैतूल पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के नेतृत्व और मार्गदर्शन में बैतूल जिले में 6 सितंबर को गणेश विसर्जन का कार्यक्रम पूर्ण हर्षोल्लास, सामाजिक सौहार्द और धार्मिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। जिलेभर में आयोजित इस पावन पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन, नागरिक समाज, विभिन्न विभागों और संगठनों के सहयोग से संपूर्ण कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर जिलेभर में कुल 267 बड़ी मूर्तियों एवं 2,569 छोटी मूर्तियों का सुरक्षित एवं व्यवस्थित विसर्जन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान कहीं भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। यह बैतूल जिले के नागरिकों, समितियों, पुलिस बल और प्रशासनिक टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।

गणेश विसर्जन की सुरक्षा व्यवस्था और सुचारु संचालन के लिए जिलेभर में कुल 419 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया गया। साथ ही ट्रैफिक वॉर्डन, होमगार्ड, वन विभाग का बल, सिविल सोसायटी के सक्रिय सदस्य एवं WCL (वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के कर्मचारियों ने भी अपने कर्तव्यों का उत्कृष्ट निर्वहन कर इस महत्वपूर्ण आयोजन की सफलता में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया ने पूरे पुलिस बल, अन्य विभागों के कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि “जिले में कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में सभी का अनुकरणीय योगदान रहा है।” उन्होंने ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को विशेष रूप से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की।

उन्होंने गणेशोत्सव समितियों, नगर निकायों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम जनता का भी हार्दिक आभार प्रकट किया, जिन्होंने पूर्ण अनुशासन, संवेदनशीलता और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ इस पर्व को मनाया और जिले को एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

बैतूल पुलिस प्रशासन का यह सामूहिक प्रयास जिले में शांति, कानून-व्यवस्था और सामाजिक एकता को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।