पाथाखेड़ा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी प्रकरण का खुलासा – 06 मोटरसाइकिलें जप्त
भारती भूमरकर
पाथाखेड़ा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी प्रकरण का खुलासा – 06 मोटरसाइकिलें जप्त, अनुमानित कीमत लगभग ₹6,50,000/-
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा त्वरित एवं ठोस कार्यवाही हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एस.डी.ओ.पी. सारणी सुश्री प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक जयपाल इवनाती के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ़्तार कर 06 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
प्रकरण का विवरण
दिनांक 22.07.2025 को फरियादी गजानंद साहू द्वारा चौकी पाथाखेड़ा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपी बंडु घाघरे ने उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक MP48 ZD 2445 सहित अन्य पाँच व्यक्तियों की मोटरसाइकिलें खरीदने के नाम पर विश्वासघात कर धोखाधड़ी से हड़प ली हैं।
फरियाद पर थाना पाथाखेड़ा में अपराध क्रमांक 442/25, धारा 316(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बरामदगी
आरोपी से पूछताछ के दौरान निम्नलिखित मोटरसाइकिलों की जानकारी प्राप्त हुई, जिन्हें पुलिस टीम ने जप्त किया—
मोटरसाइकिल क्रमांक MP48 ZC 4287 – मालिक: दिनेश साहू
मोटरसाइकिल क्रमांक MP48 ZD 5017 – मालिक: कुनाल कैथवास
मोटरसाइकिल क्रमांक MP48 ZC 4683 – मालिक: राजा खबसे
मोटरसाइकिल क्रमांक MP48 ZC 5504 – मालिक: मुकेश बाईकर
मोटरसाइकिल क्रमांक MP48 ZE 2596 – मालिक: दुर्गेश चौरे
मोटरसाइकिल क्रमांक MP48 ZD 2445 – मालिक: गजानंद साहू
आरोपी ने स्वीकार किया कि एक मोटरसाइकिल उसने सह–आरोपी बाबूलाल चरढे को दे दी थी। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कुल 06 मोटरसाइकिलें जप्त की गईं। इनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹6,50,000/- आँकी गई है।
आगे की कार्यवाही
दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। मामले में विस्तृत विवेचना प्रचलित है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
निरीक्षक जयपाल इवनाती
उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव
प्रधान आरक्षक ज्ञान सिंह टेकाम, मनोज डेहरिया
आरक्षक राकेश कारपे, सुभाष मण्डलोई, रविमोहन दर्शिमा, अनुज यादव
सैनिक सुभाष, हीरा, उर्मिला
साइबर सेल बैतूल से आरक्षक राजेंद्र धाडसे, दीपेंद्र सिंह, बलराम