सेंट मार्क हाई सेकेंडरी चर्च स्कूल में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई
रंजेश काकोड़िया की रिपोर्ट
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में आज जन्माष्टमी का पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भगवान श्रीकृष्ण के प्रेरक प्रसंग स्कूली बच्चों को सुनाये गये। जन्माष्टमी पर स्कूलों का वातावरण कृष्ण मय हो गया था, बच्चे भी राधा कृष्ण गोपियों और ग्वालों के रूप में नजर आये।
इसी कड़ी में सारणी नगर पालिका क्षेत्र के सेंट मार्क हाई सेकेंडरी चर्च स्कूल में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। जहा नन्हे विद्यार्थी गोपाल कृष्ण और राधारानी की वेश भूषा में नजर आये। इसी के साथ स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।