scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

scn news india

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजन के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

      प्रदेश में 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य जल-भागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देना है। नागरिकों में स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस अभियान में आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास” तथा “वोकल फॉर लोकल की भावना को सशक्त करना है। अभियान के प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शुक्रवार को समीक्षा कर संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिशा निर्देश दिए हैं।

    बताया गया कि सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ 17 सितंबर को किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम जयवंती हॉक्सर पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के साथ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें हेल्थ स्क्रीनिंग, सिकल सेल एनीमिया की जांच, रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता गतिविधियों भी आयोजित होंगी। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नोडल प्राचार्य महाविद्यालय और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

    कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान कैलेंडर अनुसार निबंध, वाद विवाद, चित्रकला , संगोष्ठी इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जाएं। साथ ही जनसहयोग से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण और स्कूल परिसरों की साफ सफाई के कार्यक्रम भी कराएं।

        उन्होंने नोडल प्राचार्य महाविद्यालय को सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में इसके अनुसार 17 सितम्बर को स्वच्छता रैली तथा शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता अभियान, 18 सितम्बर को पौध-रोपण एवं पर्यावरण जागरूकता व्याख्यान, 19 सितम्बर को जैविक खेती के संबंध में जागरूकता रैली / किसानों के साथ चर्चा, 20 सितम्बर को सामाजिक कुरूतियों के प्रति जागरूकता व्याख्यान / संवाद / नुक्कड नाटक का प्रदर्शन, 21 सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयं सेवकों द्वारा श्रमदान एवं रैली, 22 सितम्बर को सामाजिक कुरूतियों के प्रति जागरूकता व्याख्यान / संवाद / नुक्कड नाटक का प्रदर्शन, 23 सितम्बर को ऊर्जा संरक्षण पर संवाद, 24 सितम्बर को स्थानीय लघु एवं कटीर उद्योगों के प्रति जागरूकता व्याख्यान, 25 सितम्बर को रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर, 26 सितम्बर को रक्त परीक्षण शिविर, 27 सितम्बर को सिकल सेल एनीमिया स्किनिंग शिविर में विद्यार्थियों की सहभागिता, 28 सितम्बर को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेटस द्वारा श्रमदान एवं रैली, 29 सितम्बर को “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के साथ विद्यार्थियों की सहभागिता, 30 सितम्बर को “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के साथ विद्यार्थियों की सहभागिता, 1 अक्टूबर को पौध-रोपण एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए व्याख्यान एवं 2 अक्टूबर को सत्य एवं अहिंसा की शपथ / स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग / उत्पाद पर व्याख्यान एवं जनजागरण रैली का आयोजन किया जाए।

     उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सेवा पखवाड़ा अभियान की निर्धारित तिथियों में हेल्थ कैंप, रक्त दान शिविर,आयुष्मान शिविर ,आंखों की जांच के लिए शिविर इत्यादि स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल एवं कल्याण विभाग को भी अभियान के तहत हॉकी , खो -खो, कबड्डी इत्यादि परम्परागत खेल गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए।

     उन्होंने वन विभाग को एक बगिया के नाम के तहत पौधरोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृहद स्तर पर पौध रोपण कर ‘ नमो वन ‘ बनाया जाएं। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नगरीय प्रशासन और पंचायत ग्रामीण विकास विभाग को कैलेंडर बनाकर वार्डवार स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, वन मंडल अधिकारी, प्राचार्य महाविद्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सिविल सर्जन जिला अस्पताल, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।