scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

scn news india

सारनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – बगडोना स्थित सट्टा फड़ पर दबिश पुरन सहित अन्य पकड़ाए

Scn News India

भारती भूमरकर 

*सारनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – बगडोना स्थित सट्टा फड़ पर दबिश, ₹13,090/- नगदी जप्त*

नवागत पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा त्वरित एवं ठोस कार्यवाही हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के परिपालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एस.डी.ओ.पी. सारनी सुश्री प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक जयपाल इवनाती के नेतृत्व में पाथाखेड़ा पुलिस टीम द्वारा बगडोना, पाथाखेड़ा स्थित पूरन नामक व्यक्ति द्वारा संचालित अवैध सट्टा फड़ पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान मौके से 02 व्यक्तियों को सट्टा लिखते एवं 05 व्यक्तियों को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया।

*आरोपियों के नाम एवं उनसे जब्त राशि:*

* पूरन पिता सोहबन वरकडे – ₹4,500/-

* रवि पिता सालाकरम धुर्वे – ₹2,500/-

* संजू पिता दयाराम पवार – ₹1,500/-

* शिवनाथ पिता विश्राम परते – ₹1,500/-

* अनुराग यादव पिता रमन यादव – ₹1,000/-

* नरापन शाह पिता पुलिन शाह – ₹1,600/-

* ब्रजलाल धुर्वे पिता गणेश धुर्वे – ₹400/-

*कुल नगदी जब्ती – ₹13,090/-*

अवैध सट्टा फड़ पर की गई इस कार्यवाही पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

*कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:*

निरीक्षक – जयपाल इवनाती

उप निरीक्षक – वंशज श्रीवास्तव

प्रधान आरक्षक – ज्ञान सिंह टेकाम, मनोज डेहरिया

आरक्षक – राकेश कारपे, रविमोहन दर्शिमा, अनुज यादव

सैनिक – सुभाष, हीरा, उर्मिला

*आमजन से अपील*

बैतूल पुलिस आमजन से अपील करती है कि अवैध गतिविधियों, जुआ-सट्टा, नशे का सेवन या विक्रय जैसी गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें। आपकी दी गई सूचना पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। समाज में अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में पुलिस के साथ सहयोग करें।