scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

चैत्र नवरात्रि का आज से शुभारंभ 

Scn News India

 

koush 3

नवदुर्गा की उपासना का पर्व यानी चैत्र नवरात्रि का आज से शुभारंभ  होने जा रहा है. जिसका  17 अप्रैल को महानवमी के साथ समापन होगा। 

इस दौरान व्रत और मां की पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापना की जाती है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान घरों में पूजा पाठ किए जाते हैं। 09 अप्रैल को कलश स्थापना समय सुबह 05:52 मिनट से लेकर 10: 04 मिनट तक है। इसके अलावा 11: 45 मिनट से लेकर दोपहर 12: 35 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त है। इन दोनों मुहूर्त में घटस्थापना कर सकते हैं। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रेवती नक्षत्र सुबह से लेकर सुबह 07: 32 मिनट तक रहेगा। उसके बाद से अश्विनी नक्षत्र सुबह 07:32 मिनट से अगले दिन 10 अप्रैल को सुबह 05:06 मिनट तक रहेगा। 

आप सभी को सपरिवार भक्ति पूर्ण उल्लास के प्रतीक जिसका शुभारंभ स्वयं आदि शक्ति की आराधना से शुरू होता है उस “भारतीय नववर्ष पिंगल नामक संवत्सर तथा चैत्र नवरात्रि पर्व की” हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Hindu New Year

धन्यवाद

बड़ी समस्या सरल समाधान
हमारा लक्ष्य आपका खुशहाल जीवन
समय बीतता गया विश्वास बढ़ता गया
भागवताचार्य
डॉ.कौशलेन्द्र पाण्डेय
संस्थापक/अध्यक्ष
1.नारायण बाल विद्या मंदिर
2.श्रीमद् भगवद् फाउंडेशन(रजिo)
3.ज्योतिष सेवा केंद्र लखनऊ
संपर्क सूत्र-
09455715061,08896344970