scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति चिल्कापुर की आमसभा सम्पन्न

Scn News India

 

धनराज साहू तहसील ब्यूरो भैंसदेही

भैंसदेही:- प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित चिल्कापुर की वार्षिक आम सभा ईवन गार्डन शुभ मंगलम लॉन गुदगांव में सम्पन्न हुई। प्रशासक सीएल डोंगरे की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में उन्नत कृषक एवं लोणारी कुन्बी समाज संगठन के ब्लॉकध्यक्ष वासुदेव धोटे उपस्थित थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व संचालक दादूराव पाटनकर,उन्नत कृषक व वरिष्ठ भाजपा नेता धनराज साहू, सहकारिता प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक लालाराम साहू,उन्नत कृषक ज्ञानराव अड़लक, जिला सहकारी संघ प्रतिनिधि गणेश पंडागरे, जनपद सदस्य श्रीमती शकुंतला जीवनसॉ उईके, उन्नत कृषक गण गुलाबराव मगरदे, विनोद कनाठे, गुलाबराव दवंडे,बल्देव बारस्कर, राजकुमार बोड़खे, दिलीप राने, केशोराव बारस्कर, अशोक बारस्कर,अशोक अड़लक,गुलाब चढ़ोकार,अरुण दवंडे, राजेश पंडागरे,नामदेव कनाठे,विश्वनाथ महाले,मोरेश्वर पटेल, मोहन उईके, कमलेश धोटे, टुकड्या देशमुख, अजाब बोड़खें, यादोराव धाड़से, संतुलाल धुर्वे, सोमदास उईके, दिनेश दवंडे, देलन टेकाम, श्रीमती कौशल्या दरवाई,सावित्री उईके, सहित अन्य उन्नत कृषक मंचासीन थे। समिति प्रबंधक पांडुरंग ठाकरे ने विस्तार पूर्वक जानकारी साझा करते हुए समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के साथ ही वार्षिक कार्य योजना भी प्रस्तुत की जिसका आमसभा में उपस्थित कृषकों द्वारा तालियां बजाकर सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

आमसभा को पूर्व डायरेक्टर दादूराव पाटनकर, धनराज साहू,विनोद कनाठे एवं मोरेश्वर पटेल ने संबोधित किया। अपने संबोधन में किसान नेताओं ने शासन द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बेहतर सेवाओं के लिए प्रबंधक पांडूरंग ठाकरे एवं उनकी पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हे शुभकामनाएं दी। इस दौरान कृषक अतिथियों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया ।

आमसभा का सफल मंच संचालन समिति के देवीदास कारे ने किया तथा प्रबंधक पांडुरंग ठाकरे ने सभी अतिथियों एवं कृषको का आभार जताया। आमसभा को सफल बनाने में समिति के इन्द्रदेव (वारू) मस्की,प्रवीण साकरें, जयदेव देशमुख,गिरधर बारस्कर, बंटी धोटे, अशोक सावरकर,राजेन्द्र राठौर, अक्षय कारे सहित समस्त स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा ।

अंत में स्नेह भोज के साथ सभा का समापन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कृषक सदस्य एवं समिति / सोसायटी का स्टॉफ मौजूद रहा।