आगामी 24 घंटों के दौरान इन 11 जिलों में बाढ़ से खतरा, 72 घंटो के दौरान तीव्र वर्षा
मध्यप्रदेश में अगले 72 घंटो के दौरान तीव्र वर्षा
मंगलवार 24 सितंबर 2024 Tuesday, 24 September 2024
जारी करने का समय 13:00 भा.मा.स
आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलीराजपुर, दक्षिण झाबुआ, पश्चिम धार, पश्चिम बड़वानी, दक्षिण-पश्चिम खरगोन, दक्षिण-पश्चिम उज्जैन, दक्षिण बैतूल, उत्तर- पश्चिम बुरहानपुर, पूर्व पांढुर्ना, दक्षिण मध्य सिवनी, पश्चिम बालाघाट जिलों में मध्यम से हल्की बाढ़ से खतरा होने की संभावना है।