मध्यप्रदेश में अगले 72 घंटो के दौरान तीव्र वर्षा
मंगलवार 24 सितंबर 2024 Tuesday, 24 September 2024
जारी करने का समय 13:00 भा.मा.स
आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलीराजपुर, दक्षिण झाबुआ, पश्चिम धार, पश्चिम बड़वानी, दक्षिण-पश्चिम खरगोन, दक्षिण-पश्चिम उज्जैन, दक्षिण बैतूल, उत्तर- पश्चिम बुरहानपुर, पूर्व पांढुर्ना, दक्षिण मध्य सिवनी, पश्चिम बालाघाट जिलों में मध्यम से हल्की बाढ़ से खतरा होने की संभावना है।